
डामटा (उत्तरकाशी), 14 अप्रैल 2025 —
आज सुबह डामटा क्षेत्र के चामी के समीप एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। विकासनगर से परचून का सामान लेकर पुरोला-मोरी की ओर जा रहा पिकअप वाहन (HP-17G-0319) चामी के पास अनियंत्रित होकर यमुना नदी में जा गिरा। घटना इतनी गंभीर थी वाहन में सवार तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह के समय हुआ जब पिकअप वाहन माल लेकर पुरोला की तरफ जा रहा था। चामी के समीप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरते हुए सीधे यमुना नदी में समा गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, 108 एम्बुलेंस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुँची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
हादसे में जान गंवाने वाले तीनों व्यक्तियों की पहचान हो चुकी है:
1. नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी जीवनगढ़, थाना विकासनगर, देहरादून
2. प्रवीण जैन पुत्र चमन लाल, निवासी जीवनगढ़, थाना विकासनगर, देहरादून
3. अजय शाह पुत्र बरगी नाथ, मूल निवासी चौबेया, थाना सासाराम, जिला रोहतास, बिहार; हाल निवासी जीवनगढ़, थाना विकासनगर, देहरादून
पुलिस द्वारा रेसक्यू जारी है, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए 108 एम्बूलैंस की मदद से भेजा जा रहा तथा घटना के कारणों की जांच की जा रही हैं