
“उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार व भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान” अहमदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़कोट में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास योजना की कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ 20 मार्च को हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला प्रभाग वन अधिकारी रविन्द्र पुंडीर , प्राचार्य डॉ विनोद कुमार , नोडल अधिकारी डॉ अंजू भट्ट, नोडल अधिकारी गिरधर बिष्ट व कार्यक्रम समन्वयक नरेश नौटियाल ने किया।
इस अवसर पर कार्यशाला में मुख्य अतिथि रविन्द्र पुंडीर ने छात्र छात्राओं को वन संपदा (काष्ठ, पीरूल ), इको टूरिज्म को स्थानीय स्तर पर उद्यम स्थापित किया जा सकता है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने कार्यक्रम को महाविद्यालय के लिए बहुत उपयोगी बताया तथा इस तरह की कार्यशाला के आयोजन महाविद्यालय में दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के नोडल गिरधर बिष्ट ने योजना की विशेषताएं तथा उद्यमिता विकास योजना के विषय से अवगत कराया तथा स्थानीय उत्पाद, स्वरोजगार, स्टार्टअप, होमस्टे, फूड प्रोसेसिंग फंड की बाजार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ अंजू भट्ट ने प्रतिभागियों को स्थानीय स्तर की आवश्यकताओं के आधार पर उद्यम का चयन करें साथ ही एक स्टार्ट अप की शुरुआत करने की बारकियों के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम समन्वयक नरेश नौटियाल ने चार धाम यात्रा में स्थानीय उत्पादों के साथ अपने स्वरोजगार की शुरुआत कर सकते हैं।
कार्यक्रम में डॉ बी एल थपलियाल, डॉ प्रसन्ना मिश्रा, डॉ पूजा रावत, डॉ जगदीश चंद्रा, डॉ पुष्पेंद्र सेमवाल, विनय शर्मा, दयाप्रसाद गैरोला, डॉ आशीष नौटियाल डॉ लीलावती आदि ने प्रतिभाग किया।।