“विश्व पर्यावरण दिवस” पर 5 जून 2024 के अवसर पर “Theme Land Resotration Drought Resilience Combetting Desertification” के अंतर्गत प्रभागीय वन अधिकारी “अपर यमुना वन प्रभाग” बड़कोट रविंद्र पुंडीर के निर्देशन में प्रधान कार्यालय एवं राजि रेंज के अधिकारी, कर्मचारीयों के द्वारा पर्यावरण को साफ-सुथरा, वनों के प्रति जागरूकता एवं स्वच्छ रखने हेतु प्रभागीय कार्यालय मुख्यालय में शपथ ली गई।
तत्पश्चात सभी के द्वारा संपूर्ण प्रभागीय परिसर में साफ-सफाई की गई तथा वृक्षारोपण किया गया।
“पर्यावरण दिवस” के अवसर पर “वन विश्राम भवन” बड़कोट में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारीयों के द्वारा विचार गोष्ठी की गई। जिसमें उपस्थित विशाल बिष्ट “प्रशासनिक अधिकारी” “अपर यमुना वन प्रभाग” बड़कोट, विजय कुमार “परिवहन अधिकारी” उत्तरकाशी, “वन क्षेत्राधिकार” शेखर सिंह राणा, सरदार सिंह यशपाल सिंह “वन दरोगा” आदि के द्वारा पर्यावरण को बचाने के संबंध में अपने-अपने विचार रखे गये।
“पर्यावरण दिवस”को मनाने की जरूरत क्यों पड़ी ? साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ एवं संतुलित रखने हेतु सभी अपने स्तर से प्रयासरत रहें। पर्यावरण संतुलन के दूरगामी परिणाम हेतु अभी से सजग रहने की आवश्यकता है।