उत्तरकाशी जनपद के विकास खंड नौगांव, तहसील बडकोट के दुरस्त गांव कोटला बनाल की बिटिया “दिया” जो “आदर्श उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज” गंगनानी बड़कोट में कक्षा 12 वीं की छात्रा है, और “कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास” गंगनानी में रहती है। जिसकी मधुर आवाज में उसका भविष्य छुपा है।
लेकिन इस बालिका को जरूरत है, एक मंच और सहयोग की। साधारण परिवार की इस बेटी के स्वर को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है। दिया के पिता कीर्तन लाल एक साधारण कृषक हैं जिनकी तीन बेटीयां व एक बेटा है, जो अपनी खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का लालन-पालन करते हैं।