उत्तराखंडगढ़वालजागरूकतादेश-विदेशप्रतियोगिताप्रशासनिक
Trending

एसजेवीएन द्वारा “भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें” वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कर समाज के विभिन्न वर्गों को दिया संदेश

सतर्कता विभाग विभिन्न स्तरों से समाज मे व्याप्त भ्रष्टाचार को कम करने के लिये पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है

एसजेवीएन, नैटवाड़ मोरी जल विद्युत परियोजना के मुख्य महाप्रबन्धक/ परियोजना प्रमुख जसजीत सिंह नैय्यर ने दिनांक 30.10.2023 को परियोजना के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाते हुए सतर्कता जागरूकता सप्ताह “दिनांक 30.10.2023 से 05.11.2023” का शुभारंभ किया तत्पश्चात परियोजना प्रबंधन द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्रों तथा क्षेत्रवासियों को सतर्कता हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही साथ क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सतर्कता जागरूकता सप्ताह विषयक चित्रण प्रतियोगिता, जागरूकता रैली इत्यादि का आयोजन किया गया।

परियोजना के अधिकारियों ने समाज के विभिन्न वर्गों को यह संदेश दिया कि भारत सरकार, केन्द्रीय सतर्कता आयोग तथा एसजेवीनएन प्रबन्धन एवं सतर्कता विभाग विभिन्न स्तरों से समाज मे व्याप्त भ्रष्टाचार को कम करने के लिये पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है तथा इसके लिये यथासंभव प्रयास किये जा रहे हैं।

इसी क्रम मे राजकीय महाविद्यालय, मोरी मे दिनांक 04.11.2023 को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के विषय “भ्रष्टाचार का विरोध करें; राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें” पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के समस्त छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, जिसमें स्नातक की छात्राओं करीना, प्राची व छात्र रितिक ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

इस दौरान परियोजना के अधिकारी मोहन सिंह चौहान, दीपक जायसवाल, हरिकांत एवं महा-विद्यालय के प्राचार्य, प्रवक्ता एवं अन्य वरिष्ठ अध्यापकगण उपस्थित रहे ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button