जरूरत मन्द, असहाय, मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए यह प्रशिक्षण बन सकता है सुनहरा अवसर।
जिला सेवायोजन कार्यालय उत्तरकाशी के तत्वाधान में शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में जनवरी 2024 से दिसम्बर 2024 तक एक वर्ष का आशुलिपि हिन्दी एवं सत्र जनवरी 2024 से जुलाई 2024 तक छः माह का सचिवीय पद्धति, कम्प्यूटर, सामान्य गणित, सामान्य ज्ञान तथा प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं (ग्रुप-सी) आदि का निःशुल्क प्रशिक्षण (अनुसूचित जाति, अनु०जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा ई०एस०डब्ल्यू०) वर्ग के छात्र/छात्राओं को दिया जाना है।
इस आशय से यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव द्वारा दी गयी। जिसके लिए आगामी 20 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से निःशुल्क प्रवेश फार्म प्राप्त और जमा किये जा सकते है।