दिनांक 24/01/2024 को नौगांव रेंज के अंतर्गत ग्राम सभा- छमरोटा (भंकोली बीट) में वन विभाग द्वारा ग्राम प्रधान साधना सेमवाल की अध्यक्षता में वनाग्नि रोकथाम एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के प्रति ग्रामवासियों एवं स्कूल के बच्चों के साथ जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई।
जिसमें वन विभाग के वन दरोगा कृपाल सिंह रावत व सहयोगी वन कर्मियों द्वारा ग्रामवासियों व बच्चों को वनाग्नि रोकथाम एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के साथ ही विभिन्न विषयों के बारे में बताते हुए जागरूक किया गया। साथ ही गोष्ठी में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं व स्थानीय ग्रामीणों को “वनों व वन्य जीवों के बचाव” हेतु जानकारी के लिए चार्ट व कॉपी पेन वितरित किए गए।
बैठक में ग्रामवासी एवं वनकर्मी उपस्थित रहे- सीमा उनियाल (प्रधानाध्यापिका,राजकीय प्राथमिक विद्यालय, छमरोटा) शान्ता देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, चंद्राराम, पंकज, संदीप, जगतराम, तुलसी, बीना देवी, कृपाल सिंह रावत वन दरोगा, आशीष कुमार वन बीट अधिकारी, केशव भटवान बीट अधिकारी, भगत दास बीट अधिकारी, प्रताप सिंह, वाहन चालक आदि।