आयोजनउत्तरकाशीउत्तराखंडकार्यक्रमगढ़वालजागरूकताजिम्मेदारीपर्यावरणप्रशिक्षणमनोरंजनव्यवस्थाशिक्षासंगीतसम्मानसामाजिकस्वच्छता
Trending

एनएसएस के “सात दिवसीय शिविर” में विभिन्न अभियानों के माध्यम से “स्वयंसेवीयों” ने ग्रामीणों को जागरूक किया।

“राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज” हुडोली द्वारा “राष्ट्रीय सेवा योजना” के अंतर्गत दिनांक 23 दिसंबर से 29 दिसंबर तक का सात दिवसीय शिविर “राजकीय प्राथमिक विद्यालय” गैण्डा में आयोजित किया गया था।

“राष्ट्रीय सेवा योजना” के अंतर्गत “सात दिवसीय शिविर” के माध्यम से ग्रामसभा हुडोली में एनएसएस कैंप के सभी स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं तथा कार्यक्रम अधिकारी चंदन सिंह चौहान द्वारा ग्रामसभा हुडोली, गैण्डा में सफाई कार्यक्रम आयोजित कर सफाई अभियान चलाया गया तथा “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ”, दहेज प्रथा, अंधविश्वास, साक्षरता, स्वास्थ्य, पर्यावरण तथा नशामुक्ति व अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर “जन-जागरूकता अभियान” संचालित कर सभी स्थानीय ग्रामीणों को जागरूक किया।

इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं द्वारा एनएसएस कैंप परिसर में पूर्व संध्या पर मसाल जलाकर सभी के मनोरंजन के लिए लोहड़ी व देवलांग जैसे स्थानीय त्योहारों को काल्पनिक स्वरूप में मनाया गया।

जिसमें कार्यक्रम अधिकारी चंदन चौहान, पीटीआई अध्यापक धनवीर सिंह चौहान, अध्यापिका सुचिता चौहान, अध्यापिका विजेता भंडारी तथा कार्यक्रम सहयोगी भरत सिंह रावत मौजूद रहे। कार्यक्रम अतिथि “विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष” अरविंद सिंह नेगी भी पूर्व कार्यक्रम संध्या में उपस्थित रहे।

दिनांक 29 दिसंबर 2023 को समापन कार्यक्रम के अवसर पर बतौर “मुख्य अतिथि” के रूप में अमर लाल बत्रा, “ब्लॉक समन्वयक अधिकारी” पुरोला तथा ललित प्रसाद सेमवाल “प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज” हुडोली द्वारा दीप प्रज्वलित कर अंतिम दिवस पर मां सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम समापन किया गया। साथ ही इस अवसर पर मेघावी स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

जिसमें विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष अरविंद सिह नेगी द्वारा कार्यक्रम अधिकारी तथा प्रधानाचार्य जी को केतली भेंट की गयी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत  हुडोली की महिलाएं , अभिभावक संघ अध्यक्ष मनमोहन सिंह राणा व प्राथमिक विद्यालय गैण्डा के एकल अध्यापक ममराज आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button