Uttarkashi: लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते पुरोला में बीते गुरुवार को हुई भारी बारिश का पानी मोरी रोड पर बने नारदाने/नाली बंद होने के कारण नगर पंचायत की दुकानों में घुस गया। जिस वजह से दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ।
जिसके बाद शुक्रवार को अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने उपजिलाधिकारी देवानंद शर्मा पहुंचे।
जिसके बाद व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र असवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान व व्यापार मंडल महामंत्री अंकित पंवार सहित सभी व्यापारियों ने पीड़ित दुकानदारों के नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी पुरोला को ज्ञापन सौंपा।
साथ ही एक साल तक किराया माफ करने की अपील की है। एसडीएम देवानंद शर्मा ने सभी को उचित मुआवजे को लेकर आश्वत किया है।
साथ ही उपजिलाधिकारी देवानंद शर्मा ने राजस्व उप निरीक्षक पुरोला को नुकसान के आंकलन की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए और रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेज दी जाएगी”।
साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता बलवंत मिश्रा ने त्वरित मामले का संज्ञान लेते हुए बंद स्कपर व नाली निर्माण को सुचारु करने की बात कही।