बीते 27 मई 2024 को सालरा गांव में हुए भीषण अग्निकांड से प्रभावित पीड़ित परिवारों से पुरोला विधायक ने मुलाकात की और उनका ढ़ांढस बंधाया और स्वयं के स्तर से आर्थिक सहायता प्रदान कर, मुख्यमंत्री धामी से उचित से उचित आर्थिक सहायता प्रदान करवाने का पीड़ितों को आश्वासन दिया,
इस मौके पर सालरा गांव में डेढ़ करोड़ से अधिक की लागत से निर्माणाधीन पेयजल योजना की कार्यदाई संस्था जल संस्थान तथा मोरी से सालरा निर्माणाधीन मोटर मार्ग की कार्यदाई संस्था वेपकोस लिमिटेड को सख्त निर्देश देते हुए, निर्माण कार्य को समय से पूर्ण करने तथा गुणवत्ता में सुधार व कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही अमल में लाये जाने की बात कही।
विधायक ने अग्निकांड में मुआवजा दैवीय आपदा मोचन निधि के अनुसार मिलने हेतु शासन स्तर पर पूर्ण रूप से लागू नहीं होने पर पैरवी करने को कहा। यह भी कहा कि हमारी सरकार ने अग्निकांड में होने वाले नुकसान का मुआवजा आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत देने का एक शासनादेश जारी किया है लेकिन यह प्रभावी रूप से लागू नहीं हो रहा है इसलिए इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की बात कही, ताकि पीड़ितों को आपदा मोचन निधि के अनुसार मुआवजा मिल सके।
इस मौके पर आगजनी से प्रभावित सभी परिवारों सहित, ग्राम प्रधान प्रमोद रावत, पंचायत के स्याणा सियाराम रावत, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि विनोद चौहान, राजेन्द्र पुजारी, पूर्व प्रधान गुड्डू रावत, प्रेम चौहान, अनिल रावण, गोपाल रावत, भूपेन्द्र रावत, बचन रावत, सतीश रावत , दर्शन रावत, सुमित चौहान, सुमन रावत, अलग-अलग विभागीय अधिकारी कर्मचारी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।