आयोजनउत्तरकाशीउत्तराखंडएथलेटिक्सखेलगढ़वालजागरूकताप्रतिभाप्रतियोगिताशिक्षासफलतासम्मानसंरक्षणसामाजिकस्पोर्ट्स
Trending

“नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स प्रतियोगिता” में भाला फेंक में आयुष नेगी करेंगे उत्तरकाशी जनपद का प्रतिनिधित्व।

विकासखंड पुरोला के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुमोला में अध्यनरत कक्षा दसवीं के छात्र आयुष नेगी ने “एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया” के तत्वाधान में आयोजित भाला फेंक प्रतियोगिता में अपने बेहतर प्रदर्शन से “नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स मीट” बनाई जगह।

फरवरी 2024 में गुजरात में होने वाले “नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स प्रतियोगिता” में आयुष नेगी करेंगे उत्तरकाशी जनपद का प्रतिनिधित्व।

आयुष नेगी पुरोला विकासखंड के कुमोला गांव का रहने वाला है, इनके पिता एक कृषक हैं और माता घरेलू कामकाजी महिला है।

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुमोला में अध्यनरत छात्र आयुष नेगी के चयन पर विद्यालय परिवार ने खुशी व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक साथियों ने “खेल प्रशिक्षक” जनक चौहान को बधाई दी साथ ही छात्र आयुष नेगी को अग्रिम शुभकामनाएं ज्ञापित करते हुए छात्र को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर विद्यालय क़े सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं तथा सभी क्षेत्र वासियों में ख़ुशी का माहौल है।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button