उत्तरकाशीउत्तराखंडकार्यक्रमगढ़वालजागरूकताजिम्मेदारीपशु पालकप्रशासनिकराजनीतिसम्मानसंरक्षणसामाजिक
Trending

उत्तरकाशी: “पशु-पालन विभाग” द्वारा नई विधि से पशुपालन कर, क्षेत्र के लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया।

"गोट वैली योजना" के अंतर्गत चयनित 52 लाभार्थियों को चैक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

दिनांक 29/01/2024 को पशुपालन विभाग जनपद उत्तरकाशी द्वारा विकासखंड भटवाड़ी के ग्राम बदराणी में गोट वैली योजना के अंतर्गत चयनित 52 लाभार्थियों को चैक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिता विश्वकर्मा,ग्राम प्रधान बदराणी द्वारा की गई, उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य अंकिता राणा, मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र राणा, जिला पंचायत प्रतिनिधि हंस राज चौहान उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी डॉ.एस.सी जोशी द्वारा “मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन” योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी गई एवं अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से लाभ उठाने के लिए कहा गया। डॉ.धर्मेंद्र नाथ (नोडल अधिकारी गोट वैली) द्वारा गोट वैली योजना के बारे में प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में डॉ.मीनाक्षी डोभाल द्वारा पशुपालकों को विभाग द्वारा संचालित कुक्कुट योजनाओं के बारे में बताया गया एवं कुक्कुट पालन के पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया।

गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान द्वारा पशुपालकों को गोट वैली योजना हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं आह्वान किया गया कि लोगों को पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आर्थिकी को मजबूत बनाना चाहिए साथ ही उन्होंने ज़ोर दिया कि युवाओं को नई विधि से पशुपालन करना चाहिए ताकि वे इस क्षेत्र में अपना स्वरोजगार कर सके, गंगोत्री विधायक द्वारा गोट वैली के लाभार्थियों का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया।

उक्त कार्यक्रम में बहु उद्देश्य सेवा केंद्र भटवाड़ी द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया एवं पशुपालकों को उनके पशुओं के लिए औषधि वितरित की गयी।

उक्त कार्यक्रम में रामचंद्र सिंह राणा, मांगेश्वर प्रसाद सेमवाल (पूर्व अध्यक्ष श्री मंदिर समिति गंगोत्री), सुदर्शन चौहान जी (पूर्व प्रधान), भागदेयी राणा (पूर्व प्रधान), सुंदर सिंह भंडारी, रमेश उनियाल (क्षेत्र प्रसार अधिकारी), मनवीर, महेंद्र सिंह चौहान, रीना एवं प्रेरणा (पशुधन प्रसार अधिकारी) एवं जयेंद्र पंवार (पशुधन सहायक) भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button