खबर का असरगढ़वालव्यवस्थाशिक्षासामाजिक
Trending

खबर का असर, “विद्यालय प्रबन्धन समिति अध्यक्ष” अरविन्द सिंह नेगी के प्रयासों का शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान

शिक्षा विभाग ने विशेषकर "खंड शिक्षा अधिकारी पुरोला" अजीत भण्डारी ने स्वयं छात्रहित में पूरे प्रकरण का संज्ञान लिया

उत्तरकाशी जनपद के पुरोला विकासखंड के आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज हुडोली में विगत तीन वर्षों से गणित विषय के अध्यापक के तीन पद रिक्त होने की वहज से छात्र संख्या घटने के साथ ही अध्यनरत छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में अटका था।

पुरी घटना को देख विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अरविन्द सिंह नेगी को पद मिलते ही लगातार अपने पत्रों के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारी से लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को समय-समय पर अवगत करवाने के साथ ही खबरों के माध्यम से विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की पीड़ा को “प्रशासन व शिक्षा विभाग” के ध्यानार्थ रखा।

जिसके बाद शिक्षा विभाग ने विशेषकर “खंड शिक्षा अधिकारी पुरोला” अजीत भण्डारी ने स्वयं छात्रहित में पूरे प्रकरण का संज्ञान लेते हुए, विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए तत्काल कार्यवाही की।

जिसके चलते आज विद्यालय को गणित विषय का एक अतिथि शिक्षक के साथ ही एक नियमित शिक्षक मिलने से विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष, अभिभावकों व अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने इस संदर्भ में विशेष हितेषी खंड शिक्षा अधिकारी पुरोला को बताते हुये उनके द्वारा किये गए प्रयास के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button