राजकीय उद्यान जरमोला में वर्ष 2022-23 में सेब फल पौध क्लोनल रूटस्टॉक की M-111 व M-106 पर विभिन्न प्रजातियों के 63200 सेब पौध का रोपण किया गया था।
जिसमें की लगभग तीस हजार (30000) फल पौध विभागीय मानकानुसार बिक्री योग्य है, जिन्हे बिक्री कर विभाग को लगभग 90 लाख का राजस्व प्राप्त होगा।
साथ ही लगभग 18 हजार अबिक्री योग्य पौध वर्ष 2024-25 हेतु तैयार होंगी, जिससे विभाग को लगभग 50 लाख का राजस्व प्राप्त होगा।
राजकिय उद्यान जरमोला के प्रभारी चंद्रपाल द्वारा उक्त जानकारी देते हुये बताया गया की आने वाले वर्षों में हम राजकीय उद्यान जरमोला से और भी बेहतर कार्य के लिए प्रयासरत्त हैं। जिससे की हमारे सेब बागवानों को बाहरी राज्यों से क्लोनल रूटस्टॉक के लिए ना जाना पड़े इससे हमारे बागवानों को भी सुविधा मिलेगी और विभाग का राजस्व भी बढ़ेगा।