जागरूकतासामाजिकस्वच्छता
Trending

पुरोला: “संत निरंकारी मण्डल” ने सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान के तहत कुंतलों कुड़ा इकट्ठा किया।

दिनांक  25/02/2024 को संत निरंकारी मण्डल/संत निरंकारी चैरिटेबल फ़ाउंडेशन दिल्ली के “प्रोजेक्ट अमृत” के तहत ब्रांच पुरोला के सेवादारों एवं अन्य अनुयाइयो (संत महापुरुषों) के द्वारा “कुमुद्वेश्वर नागराज मंदिर” जल श्रोत, कमल नदी के तट व निकट उप ज़िला चिकित्सालय पुरोला में सफ़ाई अभियान चलाया गया।

जिससे सेवादारों के द्वारा कुंतलों,कूड़ा कचरा इकट्ठा कर नगर पंचायत पुरोला के सहयोग से निस्तारित किया गया।

निरंकारी मिशन इस प्रकार के सामाजिक कार्यो में सदैव अग्रणी भूमिका में रहता है। समय समय पर मिशन वृक्षारोपण अभियान, आपदा ग्रस्त एरिया में राहत सामग्री के साथ लंबे अरसे से रक्तदान कर समाज हित के कार्य सतगुरु माता सुदीक्षा के पावन सहयोग से करता रहता है।

इस अवसर पर ब्रांच मुखी गोपाल चौहान, संचालक जयवीर, मनोज कुमार, मीडिया प्रभारी चमन बंगाणी, ज्ञानेन्द्र मोहन जुवांठा, शीशपाल, बी डी आर्य, दिनेश, बचन, राकेश नायक आदि सेवादार उपस्थित।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button