उत्तरकाशी: नगर पालिका बड़कोट क्षेत्र में वन विभाग के सहयोग से वन विकास निगम विगत कई वर्षों से डिपो का संचालन करते आ रहे थे। लेकिन वन विभाग के द्वारा संचालित करने वाले स्थान सरुखेत में अचानक डिपो बंद कर, डिपो में प्रयोग की गई टीन सेड को हटा दिया गया।
जिसके कारण वन विकास निगम के पास डिपो संचालन की समस्या आ खड़ी हुई, इन दिनों यात्रा पूरे जोरों पर है तथा आए दिन देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो या अचानक यात्रा मार्ग में किसी यात्री के साथ कोई अनहोनी होने के कारण उसके लिए जलाउ लकड़ी का उपलब्ध होना नितांत आवश्यक है।
जिसके लिए अस्थाई रूप से वन विकास निगम को जलाउ लकड़ी का डिपो संचालित करने के लिए “लोक निर्माण विभाग” के निरीक्षण भवन के पीछे खाली पड़ी जमीन को उपलब्ध कराने संबंधी सहमति दी गई।
उप जिलाधिकारी बड़कोट के द्वारा तत्काल अधिशासी अभियंता एवं वन विकास निगम के डीएलएम को आपस में सामंजस्य बिठाकर डिपो प्रारंभ करने का निर्देश जारी किया। डिपो को प्रारंभ कराने में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं भाजपा के नेता अतोल सिंह रावत के द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।
पूर्व पालिका अध्यक्ष रावत बताते हैं की आने वाले समय में यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो अंतिम संस्कार करने में उपयोग में लाई जाने वाली लकड़ी की किसी भी प्रकार से कमी नहीं होगी