आयोजनकार्यक्रमकृषिग्रामीणजागरूकताप्रशासनिकव्यवस्थाशिक्षासम्मानसामाजिक
Trending

मोरी: आकांक्षी ब्लॉक योजना के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला समूहों, आशा, आंगनबाड़ी, कृषि, एवं उद्यान की समीक्षा।

Uttarkashi: विकासखंड़ सभागार मोरी में 04 जुलाई गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख बचन पंवार की अध्यक्षता में व जिला मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में नीति आयोग के तत्वाधान से संपूर्णता अभियान के अंतर्गत “आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम से पहले जिला विकास अधिकारी जय किशन सिंह ने ब्लॉक आकांक्षी कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा लगे स्टालों का निरीक्षण किया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने “सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम” को सफल बनाने के लिए ब्लॉक व जिले को स्वस्थ समर्थ और समृद्ध करने की प्रतिज्ञा ली।

कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख बचन पंवार ने सभी  अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों से आकांक्षी ब्लाक का सम्पूर्ण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए गर्भवती महिलाओें को समय पर प्रसव पूर्व देखभाल, पूरक पोषण, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, हर व्यक्ति की मधुमेह और उच्च रक्त चाप की नियमित जांच, रायल हैल्थ कार्ड का वितरण, स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड मिलने व स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का शतप्रतिशत लक्ष्य रखा गया है, जिसे हासिल करने के लिए समर्पित होकर कार्य करने का आवहान किया।

वही मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम में विकास खंड मोरी में समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

राइका मोरी की छात्राओ ने बेटी की भ्रूण हत्या पर एक मार्मिक लघु नाटक प्रस्तुत किया और “बेटी बचाओं बेटी पढाओ” का संदेश दिया। कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा मोरी विकासखण्ड में नेटवर्क की मुख्य समस्या के चलते टावर लगाने का मुद्दा उठाया गया जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने 6 माह का समय लगने की बात कही।

मोरी ब्लॉक प्रमुख बचन पंवार ने आकांक्षी संपूर्णता संकल्प अभियान में मोरी क्षेत्र में विकास सूचकांक उच्चतम विकास की श्रेणी में लाना सब के लिए चुनौतीपूर्ण बताया और सभी से मिलकर इस दिशा कार्य करने की अपील की।

साथ ही ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रीप) के सहयोग से अतिनिर्धन गरीब परिवारों को 35000/- रुपये अल्ट्रापुवर पैकेज जिला विकास अधिकारी एवं जिला परियोजना प्रबंधक कपिल उपाध्याय एवं सुनील गैरोला समन्वय रीप मोरी द्वारा सम्मी देवी, किरन देवी, ममता देवी, काग्रेसी देवी को चेक वितरण किया गया।

इस मौके पर प्रमुख बचन पंवार,सीडीओ जयकिशन, मुख्य कृषि अधिकारी प्रकाश तिवारी, परियोजना अधिकारी पुष्कर चौहान, सुनील गैरोला, विपिन चौहान, निजी आयोग से बिक्रम सिंह व जयचंद रावत, बीडीओ शशीभूषण बैंजोला एवं समस्त न्यान पंचायतों से एन आर एल एम समूहों की महिलाए आदि मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button