उत्तरकाशी जनपद में स्थित “यूनियन बैंक ऑफ इंडिया” की बड़कोट ब्रांच के ब्रांच मैनेजर पर बड़कोट नगर के व्यापारियों द्वारा ग्राहकों से दुर्व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगे हैं।
व्यापार मण्डल बड़कोट के व्यापार मंडल अध्यक्ष धनवीर रावत द्वारा बताया गया की, बड़कोट नगर के व्यापारियों ने “ब्रांच मैनेजर” सुनिल कुमार बघेल की शिकायत हेतु बैंक के महा प्रबंधक को पत्र लिखकर उन्हें जल्द हटाने की मांग की है।
उक्त बैंक में अधिकांशतः नगर व क्षेत्र वासियों के बचत व चालू खाते हैं, साथ ही अनेकों प्रकार के ऋण खाते भी संचालित हैं। लेकिन शाखा प्रबंधक के आने से सभी सेवाएं सही से संचालित नहींं हो रही हैं। बल्कि बैंक मैनेजर साहब बहुत समय से स्थानीय आमजन मानस व व्यापारियों से अनुचित व्यवहार व अभद्रता करने जैसे गंभीर आरोप लग रहें हैं।
साथ ही नगर के व्यापारियों द्वारा बैंक महाप्रबंधक को पत्र लिखकर एक सप्ताह के भीतर शाखा प्रबंधक को अन्यत्र स्थानांतरण ना करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।