
दिनांक 10 मार्च 2025 को राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया।
उद्घाटन के प्रारंभ में डॉक्टर अंजु भट्ट द्वारा शुभकामनाओं के साथ 100 मी बालक वर्ग दौड़ के साथ खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत की गयी थी। प्रतियोगिता के प्रथम दिन 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में रितेश कुमार प्रथम, जयदीप द्वितीय, तथा निखिल ने तृतीय स्थान तथा बालक वर्ग में अंशिका राणा प्रथम, आयशा द्वितीय और रीतिका तृतीय स्थान प्राप्त किया | 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता बालिका वर्ग में साधना प्रथम रितिका द्वितीय तथा आयशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | बालक वर्ग की 200 मीटर की दौड़ में रितेश,आशीष,जयदीप ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया | 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में साधना, आईशा, टीना तथा बालक वर्ग में अमित कोरंगा, राजपाल चौहान व आशीष कुमार ने क्रमशः प्रथम तृतीय स्थान प्राप्त किया | वॉलीबॉल प्रतियोगिता महिला वर्ग में एनसीसी की टीम जबकि पुरुष वर्ग में छठवें सेमेस्टर का दबदबा रहा। ऊंची कूद बालिका वर्ग में रितिक, साधना, अंजलि तथा बालक वर्ग में आयशा अंशिका को अंजलि ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालिका वर्ग में आयशा अंशिका अंजलि तथा पलक वर्ग में जयदीप रितेश कुमार और आशीष कुमार में प्रथम द्वितीय व तृत्तीय स्थान प्राप्त किया। समाचार लिखने तक कैरम, शतरंज, भाला फेंक, चक्का बैंक, गोला फेंक आदि प्रतियोगिताएं संपन्न होने बाकी थी। कार्यक्रम का आयोजन क्रीड़ा प्रभारी दिनेश शाह के द्वारा किया गया था। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
जिसके दूसरे दिन संपन्न हुई प्रतियोगिताओं में मैराथन बालिका वर्ग में अंजलि, स्वीटी तथा आईशा तथा बालक वर्ग में रितेश कुमार जयदीप चौहान व निखिल असवाल प्रथम द्वितीय स्थान पर रहे। कैरम प्रतियोगिता बालक वर्ग में राजपाल राणा व निखिल असवाल तथा बालिका वर्ग में अंजलि आराधना व बिपाशा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता बालक वर्ग में जयदीप चौहान तथा अजय कुमार एवं बालिका वर्ग में अंजलि उनियाल तथा प्रियांशी ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में खो-खो बालिका वर्ग में एनसीसी की टीम विजेता रही। प्रथम दिवस देर से संपन्न हुई प्रतियोगिता में गोला फेंक बालक वर्ग में अमित, रितेश व आशीष कुमार तथा बालिका वर्ग में आइशा, ज्योति व आशिका, भाला फेंक बालक वर्ग में अमित आशीष व रितेश तथा बालिका वर्ग में आशिका,आराधना और चक्का फेंक बालक वर्ग में अमित,रितेश व जयदीप तथा बालिका वर्ग में आराधना आशिका व अंजलि ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विनोद कुमार ने दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह के समापन के अवसर पर छात्र-छात्राओं को खेलों के प्रति रुचि पैदा करने तथा खेल में बढ़ चढ़कर प्रतिभा करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है और स्वस्थ शरीर के लिए खेल भावना का होना भी अति आवश्यक है खेल न केवल हमारी शारीरिक दक्षता को बढ़ाते हैं अपितु हमें मानसिक रूप से भी सशक्त बनाए रखते हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डॉ अंजू भट्ट, संगीता रावत, डॉ बी एल थपलियाल, दिनेश शाह, श्री दया प्रसाद, डॉ पुष्पेंद्र सेमवाल, डॉ पूजा रावत, आशीष नौटियाल, डॉ प्रश्ना मिश्रा, डॉक्टर लीलावती नित्वाल एवं डॉक्टर प्रवेश कुमार के साथ ही समस्त कर्मचारी शार्दुल सिंह, राहुल राणा, शीतल, उपेंद्र सिंह, दीपेंद्र सिंह, दीपक सिंह, सुनील, यशपाल सिंह, एपिन सिंह, दुर्गा लाल उपस्थित रहे।