पुरोला नगर में दिनों-दिन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ते जा रही है। आपको बता दें की विगत तीन सप्ताह पूर्व प्रसिद्ध कुमुद्वेश्वर महादेव नागराज मंदिर में चोर दानपात्र तोड़ कर हाथ साफ कर गये थे। जिसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ।
वहीं 23 अक्टूबर, सोमवार साम 5 से 6 बजे लगभग नगर के वार्ड नंबर 06 कुमोला रोड में रावत सीमेंट स्टोर से लगभग 50 से 80 मीटर पीछे सागर बडोनी पुत्र स्व. गिरीश चंद्र बडोनी के घर चोर दरवाजा तोड़ कर हाथ साफ कर जाते हैं। वह अपने घर से 3:30pm पर अपने ससुराल परिवार के साथ नवरात्रि पूजन के लिए जाते हैं। जब साम 7:30 बजे वह वापिस अपने घर पुरोला पहुंचते हैं तो घर के दरवाजे का कुंडा टूटा होता है, और घर की अलमारी का सामान कमरे में विखरा पड़ा रहता है व साथ ही अलमारी में रखे गहने और नगदी चोर उड़ा ले जाते हैं।
पीड़ित परिवार से मिली जानकारी के अनुसार अलमारी से एक जोड़ी सोने के झुमके, एक जोड़ी सोने के कुण्डल, दो सोने की अंगूठी और चार जोड़ी पायल के साथ ही 45000/- ₹ (पैंतालिस हजार रुपये) नगदी चोर उड़ा ले गये।
पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस को उक्त चोरी के बारे में सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँचती है और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच में जुट जाती है।
लेकिन 18 घंटे के बाद भी पुलिस के हाथों कोई खास सफलता नहीं लग पाती है। जबकी नगर में चोरी की बारदातें दिन-प्रतिदिन बढ़ रही , जिस वजह से पुलिस की कार्यवाही पर बड़े प्रश्न-चिन्ह खड़े हो रहे हैं। अब देखना यह होगा की पुलिस अभी तक चोरी के एक भी प्रकरण का खुलासा नहीं कर पाई, जिस वजह से नगर वासियों का पुलिस प्रशासन से भरोसा उठता जा रहा है।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार चक्रवर्ती का कहना है की पुलिस जांच में जुटी है। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।