“मालिनी वैली कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन” में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन कार्यक्रम उत्सव।
होली सिर्फ रंगों का त्योहार ही नहीं, बल्कि बुराई पर अच्छाई की जीत और प्रेम व एकता का प्रतीक भी है। यह पर्व हमें होलिका दहन की कथा की याद दिलाता है, जहाँ भक्त प्रह्लाद की भक्ति और सच्चाई की जीत हुई थी।
होली मिलन कार्यक्रम इस पर्व की खुशी को और बढ़ा देते हैं, जहाँ लोग आपसी गिले-शिकवे भूलकर प्रेम और सौहार्द्र के रंगों में रंग जाते हैं। यह समाज में भाईचारे, सद्भावना और उल्लास को बढ़ाने का एक बेहतरीन अवसर होता है।
कोटद्वार के प्राइवेट बीएड कॉलेज “मालिनी वैली कॉलेज आफ एजुकेशन” में दिनांक 12 मार्च 2025 को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कॉलेज की संगीत प्राध्यापिका नूतन कुकरेती के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं द्वारा होली गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए।
शिवराजपुर, मोटाढाक की कीर्तन मंडली और मन्सार लोक कला सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष राकेन्द्र सिंह रौथाण एवं उनकी टीम ने समारोह में अपनी भव्य प्रस्तुति से समां बांधा। मोटाढाक के निकटस्थ लोगों ने उत्सव में भाग किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम में कॉलेज के अध्यक्ष योगम्बर सिंह, प्राचार्या डॉ. संगीता नेगी, डॉ. प्रभा जोशी, डॉ. हेमलता नेगी, नीलम बिष्ट, रश्मि राणा, नूतन कुकरेती, बीना रावत, भूपेंद्र चौहान एवं समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।