
राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय ढकाड़ा पुरोला उत्तरकाशी में ब० ला०जु ० राजकीय महाविद्यालय पुरोला उत्तरकाशी का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के पंचम दिवस दिनांक 25 फरवरी 2025 को स्वयंसेवियों द्वारा प्रातः जागरण के साथ योगा व प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के साथ सम्मिलित होकर सुबह की प्रार्थना के साथ आज के दिन की सकारत्मक शुरूवात की!
उसके उपरान्त सभी (संख्या 46 ) स्वयंसेवियों को विभिन्न समूहों में वितरित करके शिविर स्थल से कुफारा ग्राम में स्वच्छता कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक से गांव के लोगों को जागरूक ओर समाज को सकारात्मक संदेशों से प्रेरित किया!
कुफारा गांव के श्रीगुल महाराज मंदिर प्रांगण में सभी स्वयंसेवियों ने अपने – अपने समूहों में नुक्कड़ नाटक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, अंधविश्वास, जातिवाद/छुआछूत, नशा मुक्ति और जल ही जीवन हैं! प्रस्तुत किए ! इस कार्यक्रम में कुफारा गांव के बुजुर्ग , युवा ओर प्राथमिक विद्यालय कुफारा के शिक्षिका श्रीमति सरिता रावत व छात्र उपस्थित रहें! कार्यक्रम के सम्मापन पर गांव के लोगों ओर स्वयंसेवियों द्वारा हारूल नृत्य किया गया !
इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी भूपाल सिंह कार्की, गौहर फातिमा के मार्गदर्शन व कर्मचारी सरोज एवं अष्टम शिविर लीडर पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अनुज खत्री ने आयोजन में सम्पूर्ण सहयोग दिया ।