उत्तरकाशी जनपद के टॉन्स वन प्रभाग पुरोला के ढुकाना बेंड से मैराना की ओर नेणू खड्ड के समीप जंगल में भीषण आग लगी है।
ग्रामीणों व करडा प्रधान का कहना है कि वन विभाग कार्यालय से महज एक किलोमीटर दूरी पर लगी आग की जब वन विभाग को खबर नहीं तो, वन विभाग के इतने बड़े वन क्षेत्र की विभाग को क्या खबर होगी।
साथ ही प्रधान रावत बताते हैं कि पूर्व में विभाग द्वारा वन क्षेत्रों में बड़ी सुख-सुविधाओं के साथ बेहतर बंगले/गेस्टहाउस बने हुये थे।
जहां वन कर्मियों की तैनाती बारह महीनों रहती थी। लेकिन आज अधिकांश बंगले खंडर बन चुके हैं और अनेकों बंगलों का कहीं नामो-निशान भी नहीं बचे हैं। साथ ही जिन वन कर्मियों ने वनों में सेवा देनी थी, उन्हे अब अपने पूरे वन क्षेत्रों की पुरी जानकारी भी नहीं होगी। जो कि आने वाले समय में हमारे वनों की सुरक्षा व मानव जाति के लिए एक बड़ा संकट हो सकता है।
वन क्षेत्राधिकारी अचल गौतम का कहना कि, हमारी टीम आग बुझाने पर लगी है,और ग्रामीणों को भी ऐसे समय पर वन विभाग का सहयोग करना चाहिए।