अनदेखीग्रामीणलापरवाहीविद्युत विभागसावधानी
Trending

बिजली विभाग की लापरवाही से राजकीय प्राथमिक विद्यालय सटुड़ी के बच्चों की जान पर बना खतरा

उत्तरकाशी: पुरोला विधानसभा के मोरी विकासखंड के ग्राम पंचायत सटुड़ी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों की जान पर बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बड़ा खतरा मंडरा रहा है। विद्यालय परिसर के पास लगा जर्जर बिजली का खंभा कभी भी गिर सकता है, जिससे गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस समस्या की सूचना कई बार बिजली विभाग की SDO पुरोला को दी जा चुकी है, लेकिन आज तक न तो खंभे को बदला गया और न ही टूटी तारों की मरम्मत की गई है। तेज हवाओं के चलते खंभा बुरी तरह हिलता है, जिससे बच्चों व स्कूल स्टाफ में डर का माहौल है।

ग्रामीणों के अनुसार, सुनकुंडी से सटुड़ी तक की मुख्य बिजली लाइन बर्फबारी के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई थी। विभाग को कई बार अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सटुड़ी गांव में लगभग 50-60 परिवार निवास करते हैं, जिनमें 30 परिवार अनुसूचित जाति (SC) के हैं। इन परिवारों को बिजली की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अस्थायी रूप से लकड़ी के खंभों का सहारा लिया गया है, जो बरसात के मौसम में जानलेवा साबित हो सकते हैं। करंट फैलने व अर्थिंग की समस्या के चलते पशुओं और ग्रामीणों की जान को भी खतरा है।

युवा नेता सतपाल सिंह राणा ने इस गंभीर स्थिति की जानकारी मुख्य विकास अधिकारी (CDO) तक भी पहुंचाई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव के वरिष्ठ नागरिकों व जनप्रतिनिधियों – भगत सिंह रावत, सिद्धार्थ सिंह रावत, राजमोहन सिंह, हरदेव सिंह, जयदेव सिंह, बृजमोहन, लक्ष्मण, बालवीर, प्रीतम सिंह, भागचंद, प्रेमलाल, कल्याणलाल, विजय लाल, अजय लाल आदि – ने एक सुर में मांग की है कि बिजली विभाग तुरंत कार्रवाई करते हुए जर्जर खंभे बदले, टूटी तारों की मरम्मत करे और गांव में नया ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया जाए।

ग्रामीणों की अपील: ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से अनुरोध किया है कि बच्चों की सुरक्षा व ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी अप्रिय दुर्घटना से बचा जा सके।

उक्त प्रकरण में अधिशासी अभियन्ता बिजली विभाग बड़कोट/पुरोला का कहना है की उक्त समस्या का जल्द संज्ञान लिया जाएगा और उक्त लाइन की समस्याओं को दूर किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button