
उत्तरकाशी जनपद के दूरस्थ विकासखंड मोरी के कोटगांव में विगत 7 वर्षों से निर्माणाधीन विद्यालय पर चल रहे विवाद व विद्यालय भवन के स्थान पर होमस्टे बन गया, जिस पर ग्रामीणों की शिकायत पर “पहाड़ सन्देश” न्यूज नेटवर्क द्वारा ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर ग्रामीणों की पीड़ा और वहाँ की दयनीय अव्यवस्थाओं को शासन-प्रशासन के समक्ष रखीगयी, जिसके बाद जिला शिक्षा महकमा हरकत में आया और खंड शिक्षा अधिकारी मोरी को तलब कर, तत्काल उक्त प्रकरण का राजस्व विभाग के साथ आवश्यक समन्वय स्थापित कर, आवश्यक कार्यवाही कर अपनी सुस्पष्ट जांच आख्या के साथ ही विद्यालय के नाम भूमि पंजीकरण संबंधी कार्यवाही को उच्चाधिकारियों को उपलब्ध करने हेतु निर्देशित किया गया है।
अब देखना यह होगा की “खण्ड शिक्षा अधिकारी” मोरी छात्रहित में उक्त प्रकरण को लेकर की जिम्मेदारी पूर्ण तरिके से अपने कार्य की सम्पूर्ण रिपोर्ट अपने उच्च अधिकारियों को प्रेषित करते हैं।