चिन्यालीसौड़ नगर पालिका में “मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी, स्वच्छता की हो सबकी भागीदारी” स्वस्थ सर्वेक्षण की तैयारियां तेज।
पालिका अध्यक्ष मनोज कोहली "श्याम" ने शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ एवं प्रभावी बनाये जाने हेतु निर्देश दियें

“मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी, स्वच्छता की हो सबकी भागीदारी” स्वस्थ सर्वेक्षण 2024 के तहत नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी द्वारा तैयारीयों के संबंध में नगर पालिका सभागार में पालिका अध्यक्ष मनोज कोहली “श्याम” की अध्यक्षता में दिनाक 11 मार्च 2025 को अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र सिंह, नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों एवं सुपरवाईजरों व सेनेटरी इंस्पेक्टर की बैठक ली गई। जिसमें सिटिजन फीडबैक के संबंध में सभी कर्मचारियों को दिशा निर्देशित किया गया।
साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ एवं प्रभावी बनाये जाने हेतु निर्देश दिये गये व यह भी निर्देशित किया गया कि अपने-अपने आवंटित वार्डों में नालियों की सफाई, गलियों की सफाई साथ-साथ वार्डो में कूडा उठान और संचालित डोर टू डोर कूड़ा वाहन कूड़ा एकत्रीकरण वाहन की माॅनिटिरिंग करते हुए वार्ड की सफाई हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पर्यावरण मित्रों को नगर पालिका द्वारा प्रोत्साहित किया जायेगा। साथ ही पालिका के पर्यावरण मित्रों को ड्रेस ट्रैक सूट, वितरित किए गए।
बैठक में नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के सभी सभासद, प्रवीण गुनसोला, सिद्धार्थ नौटियाल ,सेनेटरी इंस्पेक्टर कमल सिंह चौहान, लेखा लिपिक सुनील कलूड़ा, आदि उपस्थित रहे।