आयोजनग्रामीणपर्यटनपशु चिकित्सालयपशु पालकप्रशासनिकव्यवस्थासामाजिकसावधानीस्वास्थ्य
Trending

यमुनोत्री धाम यात्रा की तैयारी तेज, पशुपालन विभाग द्वारा हनुमान चट्टी में शिविर आयोजन में घोड़ा खच्चर पालकों को विस्तृत जानकारी प्रदान की

उत्तराखंड सरकार के तीन साल बेमिसाल कार्यक्रम एवं आगामी यमुनोत्री धाम यात्रा की तैयारी हेतु पशुपालन विभाग उत्तराखंड एवं राष्ट्रीय अश्व रोग अनुसंधान केंद्र, हिसार, हरियाणा के सहयोग से वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी नौगांव डॉ. अनूप नौटियाल,जनपद उत्तरकाशी के द्वारा विकासखंड – नौगांव, जनपद उत्तरकाशी के यमुनोत्री यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ाव हनुमान चट्टी में घोड़े खच्चरों की जांच एवं घोड़ा खच्चर पालको हेतु शिविर एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में मुख्य अतिथि यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल द्वारा पशुपालकों को अपने पशुओं में होने वाले रोगों के रोकथाम के लिए आयोजित शिविर से अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान के साथ ही पशुपालकों को आश्वस्त किया गया कि जल्दी ही उनके घोड़े खच्चरों के बीमा की व्यवस्था हेतु उच्च स्तर से वार्ता कर समस्या का समाधान किया जाएगा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अजवीन पंवार द्वारा पशुपालन विभाग एवं अश्व रोग अनुसंधान केंद्र हिसार का शिविर के आयोजन हेतु धन्यवाद व्यक्त किया गया।

शिविर में 100 घोड़े खच्चरों के रक्त के नमूने जांच हेतु एकत्र किए गए साथ ही 132 खच्चरों को कृमि नाशक दवा,मिनरल मिक्सर एवं अन्य रोग से बचाव हेतु दवा किट का वितरण किया गया कार्यक्रम में डॉ० राकेश सिंह नेगी ,मुख्य अधिशासी अधिकारी, यू०एल०डी०बी० ने पशुपालन विभाग द्वारा संचालित मुख्य मंत्री पशुधन मिशन योजना की जानकारी दी गयी।

डॉ. कैलाश उनियाल अध्यक्ष पशु चिकित्सा परिषद उत्तराखंड द्वारा पशु चिकित्सालय हनुमान चट्टी को आगामी यात्रा हेतु उच्च स्तरीय स्टमक ट्यूब उपलब्ध कराई गई तथा उनके द्वारा अश्व पालकों के हितों के लिए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम किए जाने के सुझाव दिए गए।

कार्यक्रम में डॉ. सतीश जोशी संयुक्त निदेशक सामान्य प्रशासन ने अश्व के मुख्य रोग एवं नाल बंदी की महत्ता पर विस्तृत जानकारी प्रदान की शिविर में डॉ. अनमोल नौटियाल, डॉ. बिशन राणा , डॉ.रोहित सिंह, जगदीप कैलाश आदि विशेष सहयोग दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button