शिक्षकशिक्षासम्मान
Trending

आर. हंस पब्लिक स्कूल, बड़कोट के सात छात्रों का “मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी छात्रवृत्ति योजना” में चयन।

बड़कोट (उत्तरकाशी):मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी छात्रवृत्ति योजना 2024-25 के अंतर्गत इस वर्ष भी आर. हंस पब्लिक स्कूल, बड़कोट ने सफलता के झंडे गाड़े हैं। विद्यालय के कुल सात छात्र-छात्राओं का इस प्रतिष्ठित योजना के लिए चयन हुआ है, जिससे विद्यालय परिसर में हर्ष और उल्लास का माहौल है।

इस योजना के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं – साक्षी, ध्रुव गौड़, अरनव भंडारी, प्रज्ञा रावत, दीक्षा, राघव, एवं अश्विन बर्तवाल। इन छात्रों ने विभिन्न खेल विधाओं में शानदार प्रदर्शन कर यह उपलब्धि हासिल की है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य धनवीर सिंह चौहान ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का सम्मिलित परिणाम है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में और भी अधिक विद्यार्थी इस योजना के लिए चयनित होंगे।

अभिभावकों ने भी इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आर. हंस पब्लिक स्कूल न केवल शैक्षिक क्षेत्र में बल्कि खेल-कूद और तकनीकी विकास में भी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट अवसर प्रदान कर रहा है।

ज्ञात हो कि उत्तरकाशी जनपद के सीमांत क्षेत्र बड़कोट में स्थित आर. हंस पब्लिक स्कूल शिक्षा, खेल एवं नवाचार के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है और इससे पहले भी कई विद्यार्थी विभिन्न राज्य स्तरीय योजनाओं और प्रतियोगिताओं में चयनित हो चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button