
उत्तरकाशी, बड़कोट: 29 मार्च को राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय, बड़कोट के समर्पित एवं कर्मठ प्रयोगशाला परिचर उपेंद्र सिंह रावत के सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन महाविद्यालय परिवार द्वारा भावनात्मक एवं गरिमामयी वातावरण में किया गया।
उन्होंने अपने दीर्घ सेवाकाल (2016-2025) में अपनी निष्ठा, अनुशासन और सेवा भावना से न केवल प्रयोगशाला के कार्यों को सुचारु रूप से संचालित किया, बल्कि पूरे महाविद्यालय परिवार में एक आदर्श सहयोगी के रूप में अपनी पहचान बनाई। उनके सौम्य स्वभाव, स्नेहिल व्यक्तित्व एवं कार्यकुशलता को संपूर्ण महाविद्यालय परिवार ने बड़े हृदय से सराहा।
भावनात्मक विदाई – ढोल-नगाड़ों के साथ सम्मान
विदाई समारोह में प्राचार्य, प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ने इस अवसर को विशेष बना दिया। संपूर्ण महाविद्यालय परिवार ने ढोल-नगाड़ों की गूंज और पुष्पवर्षा के साथ उन्हें सुसज्जित वाहन में बिठाकर उनके गृह निवास तक सम्मानपूर्वक पहुँचाया। यह दृश्य महाविद्यालय परिवार के पारिवारिक प्रेम एवं सौहार्द की अनुपम मिसाल बना।
समारोह में वक्ताओं ने श्री रावत जी के सहयोगी एवं प्रेरणादायक व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे न केवल एक सक्षम प्रयोगशाला परिचर रहे, बल्कि अपने अनुशासन और समर्पण से संस्थान के शैक्षिक एवं प्रशासनिक वातावरण को भी नई ऊँचाइयाँ प्रदान कीं।
उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ
रावत जी को सम्मान-पत्र एवं उपहार भेंट किए गए और संगीतमयी संध्या एवं भव्य भोज के साथ विदाई दी गई। प्राचार्य महोदय ने कहा, “संस्थान के प्रति उनका समर्पण और कर्तव्यपरायणता सदा प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।”
महाविद्यालय परिवार ने उनकी स्वस्थ, सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं। यह समारोह न केवल एक सेवाकाल की पूर्णता, बल्कि स्नेह और सम्मान की अनूठी परंपरा का प्रतीक बन गया।