विगत दिनों पूर्व पी०आर०डी० जवानों द्वारा जनप्रतिनिधियों की आड़ में भ्रष्ट अधिकारियोंं द्वारा अप्रशिक्षित लोगों को पी०आर०डी० के माध्यम से रोजगार दिए जाने का आरोप लगाया गया था।
जिसके सम्बन्ध में प्रशिक्षित पी०आर०डी० जवानों द्वारा बिगत 30 सितम्बर को पूर्व में दिए गये ज्ञापन के अनुसार अपना धरना तहसील परिसर पुरोला में प्रारम्भ किया गया, जो की दूसरे दिन भी तहसील परिसर में जारी रहा।
प्रशिक्षित पी०आर०डी० जवानों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 30 सितम्बर को जिलाधिकारी उत्तरकाशी को उपजिलाधिकारी पुरोला के माध्यम से ज्ञापन सौंपा था और ज्ञापन के माध्यम से अपनी तीन सूत्रीय मांगों पर कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी जाती है, तो मजबूरन हमें आंदोलन व भूख हड़ताल को बाध्य होने की बात कही गयी है।
पी०आर०डी० प्रशिक्षित जवानों की तीन सूत्रीय मांगें निम्न हैं।
अब देखना यह होगा की क्या इन जवानों की मांगें पुरी होती हैं या इनकी अनदेखी कर इन्हें आंदोलन व भूख हड़ताल को मजबूर होना पड़ता है।