रविवार को उप जिला अस्पताल पुरोला की नर्सों द्वारा एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर अतंराष्ट्रीय नर्सेज डे को बड़े धूमधाम से मनाया गया।
क्यों मनाया जाता है अंतराष्ट्रीय नर्सेज डे।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नर्सों के योगदान को याद करने और उन्हें सम्मान देने के लिए हर साल 12 मई को “अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस” मनाया जाता है. यह खास दिन नर्सिंग प्रोफेशन को बढ़ावा देने का भी काम करता है. आज आपको बताएंगे कि इंटरनेशनल नर्सेस डे का महत्व और इतिहास क्या है।
यह दिन मॉडर्न नर्सिंग की जन्मदाता “फ्लोरेंस नाइटिंगेल” के सम्मान में उनकी जयंती पर सेलिब्रेट किया जाता है। नर्स दिवस हमारे समाज और “हेल्थकेयर इंडस्ट्री” में नर्सों के महत्वूर्ण रोल को याद करने के लिए मनाया जाता है. यह दिन दुनियाभर में नर्सों को सम्मान देने के महत्व पर जोर देता है और लोगों को इन बहादुर व मेहनती पेशेवरों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करता है।