“गंगा उत्सव” के अवसर पर जिलाधिकारी रुहेला ने गंगा व इसकी सहायक नदियों को स्वच्छ व निर्मल रखने की शपथ दिलाई
जिला मुख्यालय में प्रातः 8 बजे से गंगा तट पर केदारघाट में योग प्रशिक्षक नीतू शर्मा के निर्देशन में सामूहिक योगाभ्यास किया गया।
जिले में गंगा उत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर गंगा व इसकी सहायक नदियों को स्वच्छ व निर्मल बनाए रखने का संकल्प व्यक्त किया गया।
गंगा की स्वच्छता, निर्मलता एवं अविरलता के प्रति जनमानस को जागरूक करने के लिए जिला गंगा समिति के तत्वावधान में आयोजित गंगा उत्सव के अवसर पर जिला मुख्यालय में प्रातः 8 बजे से गंगा तट पर केदारघाट में योग प्रशिक्षक नीतू शर्मा के निर्देशन में सामूहिक योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने उपस्थित लोगों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि गंगा के उद्गम क्षेत्र के लोगों को गंगा नदी के संरक्षण और पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति अधिक सजग व सचेष्ट होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को इस दिशा में जिम्मेदारी के साथ जुटना होगा तभी हम आने वाली पीढी का भविष्य सुरक्षित कर सकेंगे। कार्यक्रम में मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, पर्यावरण विशेषज्ञ स्वजल प्रताप मटूड़ा, गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेन्द्र सिंह बिष्ट, पर्यावरण कार्यकर्ता प्रताप पोखरियाल, नागेन्द्र थपलियाल आदि ने प्रतिभाग किया।
गंगा उत्सव के तहत कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में आयोजित मुख्य समारोह में नदियों की निर्मलता व अविरलता कायम रखने पर चिंतन करने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश सिंह चौहान ने कहा कि गंगा और हिमालय हमारी पहचान, मान और सम्मान का प्रतीक है। गंगा को निर्मल बनाए रखने और इस हिमालयी क्षेत्र के पर्यावरण को बचाए रखने के लिए स्थानीय लोगों की भूमिका काफी चुनौतीपूर्ण है। जन-जागरूकता और सामूहिक प्रयासों से हम प्रदूषण और कूड़ा-कचरा की उत्तरोत्तर विकट हो रही समस्या से निपट सकते हैं। उन्होंने जनपदवासियों का आह्वान किया कि कूड़ा प्रबंधन और नदियों के संरक्षित रखने के प्रयासों में बढ-चढकर सहयोग करें।
समारोह में रा. बालिका इंटर कॉलेज उत्तरकाशी, रा.इंटर कॉलेज मातली, रा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा गोस्वामी गणेशदत्त विद्या मंदिर उत्तरकाशी के छात्र-छात्राओं और कु. शालिनी व आयुष कोटनाला ने गंगा से संबंधित विभिन्न आयामों पर सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। समारोह के समापन पर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने गंगा समिति के तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी प्रत्येक विद्यालय को दो हजार एक सौ रूपये की दर से नकद पुरस्कार प्रदान करने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन प्रताप मटूड़ा ने किया। कार्यक्रम में डीएफओ डीपी बलूनी, उप जिलाधिकारी डुण्डा बृजेश कुमार तिवारी, सीएमओ डा. आरसीएस पंवार, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक, भाजपा मंडल अयक्ष नागेन्द्र चौहान, हरीश डंगवाल, लोकेन्द्र बिष्ट, उमेश बहुगुणा भी उपस्थित रहे।
सायं को पंजाब सिंध क्षेत्र घाट पर गंगा आरती एवं दीपोत्सव का आयोजन किया गया।
गंगा उत्सव के अवसर पर जिला मुख्यालय के साथ ही चिन्यालीसौड़, डुण्डा, मनेरी, भटवाड़ीर आदि जगहों पर भी स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही विद्यालयों में निबंध, चित्रकला, भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।