पी एम श्री राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज हुडोली के कक्षा 10th एवं कक्षा 12th के IT/ITES के 58 विद्यार्थियों ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट का भ्रमण कर शैक्षिक जानकारीयां जुटाई। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने आईटी एवं ITI सेक्टर के सभी क्षेत्र एवं स्वरोजगार क्षेत्र के बारे में जानकारीयां प्राप्त की।
IT एवं आईटीआई में संचालित होने वाले सभी ट्रेडों के बारे में जानकारी प्राप्त की। आई0टी0 में COPA ट्रेड के माध्यम से डिजिटल लिटरेसी का आधुनिक जीवन में महत्व तथा आईटी सेक्टर में विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर को कैसे प्राप्त किया जाता है यह सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की।
इसके अलावा टेक्निकल ट्रेडों में जैसे फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक,मोटर मैकेनिक, वायरमैन, तथा नॉन टेक्निकल ट्रेडों में जैसे कटिंग स्विंग स्टेनोग्राफी, कोपा, आदि ट्रेडों के बारे में जानकारी प्राप्त कर स्वरोजगार के क्षेत्र में जानकारी प्राप्त की।
पी एम श्री हुडोली के कक्षा10th व् कक्षा 12th के आईटी के छात्र छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट उत्तरकाशी में विजन इण्डिया सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के जिला समन्वयक पंकज कोठारी व विद्यालय के प्रधानाचार्य ललिता प्रसाद सेमवाल एवं आईटी ट्रेनर नवीन कुमार के निरेदेशन में सम्पन्न कराया गया।
इस कार्यक्रम में निरंजन कुखसाल प्रधानाचार्य आईटीआई बड़कोट,जगजीवन शाह एवं दर्शनी रावत आदि ने सहयोग किया।