जागरूकतादिव्यांगशिक्षकशिक्षासफलतासमर्थनसम्मानसहायतासामाजिक
Trending

दिव्यांग छात्रों के मनोबल बढ़ाने “दिव्यांग छात्रावास” पहुंचे “महंत केशव गिरी महाराज” धैर्य और साहस बनाए रखने की प्रेरणा दी।

उत्तरकाशी जनपद के नौगांव विकासखंड के परमार्थ विजय पब्लिक स्कूल (दिव्यांग छात्रावास) तुनाल्का में महंत केशव गिरी महाराज ने दिव्यांग छात्रों को नवजीवन की प्रेरणा देते हुए आशीर्वाद दिया।

इस शुभ अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने हनुमान चालीसा का वाचन किया। महाराज ने दृष्टि दिव्यांग छात्रों से मुलाकात की और उनकी पढ़ाई के तरीकों और चुनौतियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर, छात्रों के प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य दिव्यांग छात्रों के मनोबल को बढ़ाने का था, जिसमें छात्रों ने महंत केशव गिरी महाराज से प्रेरणा ली व अपने भविष्य के लिए नई ऊर्जा प्राप्त की।

 

महंत केशव गिरी महाराज ने छात्रों को अध्यात्मिक और नैतिक शिक्षा के महत्व पर बल दिया और उन्हें हर स्थिति में धैर्य और साहस बनाए रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यालय प्रशासन और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों से भी आग्रह किया कि वे दिव्यांग छात्रों के समग्र विकास के लिए निरंतर सहयोग करते रहें। कार्यक्रम के अंत में, बच्चों और उपस्थित अतिथियों ने सामूहिक भोज में हिस्सा लिया, जिससे माहौल और भी सजीव हो गया।

विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी जोशी और प्रबंधक वीरेंद्र दत्त जोशी ने विद्यालय आगमन पर महंत केशव गिरी महाराज एवं अन्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर, व्यापार मंडल अध्यक्ष बड़कोट धनवीर सिंह रावत ने और व्यापार मंडल उपाध्यक्ष प्रकाश राणा ने विद्यालय को गुप्त धनराशि प्रदान की। विद्यालय प्रबंधन ने इस सहयोग राशि के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष बड़कोट धनवीर रावत, प्रकाश राणा, तरवीन राणा, और नीरज रावत भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button