
uttarkashi: PMGSY सिंचाई खंड चिन्यालीसौड़ के प्रभारी अधिशासी अभियन्ता के प्रभार को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर, पूर्ववत तैनाती स्थान पर यथावत कार्यरत के आदेश।
विगत महीनों से विवादों के घेरे में चल रहे “प्रभारी अधिशासी अभियन्ता” अविनाश कुमार सैनी को “उत्तराखंड शासन” सिंचाई अनुभाग-1 के आदेश संख्या-166446 के पत्र में सन्दर्भित आदेश के अनुसार उन्हे उनके मूल तैनाती स्थान पर भेज दिया गया है।
लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि उक्त अधिकारी आतिथि तक भी शासन के आदेशों का अनुपालन न कर, इसके ठीक विपरित विभागीय वित्तीय कार्य कर रहे हैं।
विगत कुछ दिनों पूर्व वैयक्तिक सहायक जयानंद जोशी ने इन पर वित्तिय अनियमित्ताओं के भी आरोप लगाये थे, और इनके प्रभार को समाप्त करने की भी शासन-प्रशासन से मांग की थी। अपनी मांगों को लेकर वैयक्तिक सहायक धरने पर भी बैठे थे।