केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सौजन्य से तीन दिवसीय सांस्कृतिक एवं चित्र प्रदर्शनी का आयोजन
तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 31 अक्टुबर से 02 नवम्बर तक अटल उत्त्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज पुरोला में किया जाना है।
केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय देहरादून के सौजन्य से भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 31 अक्टुबर से 02 नवम्बर तक अटल उत्त्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज पुरोला में किया जाना है।
भारत सरकार द्वारा जिन कल्याणकारी योजनाओं को आम जन के लाभ हेतु संचालित और उन योजनाओं का लाभ जिन लोगों ने लिया है, उन सभी के प्रचार प्रसार के साथ ही संस्कृतिक कार्यक्रम, चित्र प्रदर्शनी आदि प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी।
जिसमें स्थानीय लोगों को सरकार द्वारा चलायी गयी जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और पात्र अधिकाधिक लोगों को योजनाओं के लाभ लेने हेतु जागरूक किया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी सहायक निदेशक सी.बी.सी. देहरादून डॉ. संतोष आशीष द्वारा प्रेस वार्ता के माध्यम से दी गयी।