उत्तरकाशी: 05 जनवरी को पुरोला विकासखंड के भद्राली गांव में “सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज” पुरोला द्वारा चल रहे सात दिवसीय NSS (राष्ट्रीय सेवा योजना) कैंप का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ।
इस अवसर पर भगवान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से आए अक्षत “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ” “उत्तराखंड प्रांत” के “प्रांत सेवा प्रमुख” पवन जी, राजपाल पंवार, लोकेश बडोनी मधुर, मनीष रावत आदि लोगों द्वारा वितरित किये गये।
जिसके बाद सभी लोगों ने अपना उद्बोधन देते हुए, छात्र-छात्राओं द्वारा इन सात दिनों में चलाये गये स्वच्छता व जागरूकता अभियान में किये गये कार्यों की सराहना करते हुए, छात्र-छात्राओं के उज्वल भविष्य कि कामना के साथ सभी छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया।
इस अवसर पर पुरोला जिले के जिला कार्यवाह गोविंद जी, खंड कार्यवाह अनूप, राजपाल, लोकेश बडोनी मधुर, चंद्रकान्ता, नवीन गैरोला, मीना सेमवाल, विनोद असवाल, और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व वर्तमान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गजा टिहरी गढ़वाल के प्रधानाचार्य मनीष रावत, प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर पुरोला प्रकाश चंद्र, NSS प्रभारी सत्य प्रसाद नौटियाल आदि लोग उपस्थित रहे।