
- मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा नेताओं को सरकार में दायित्व सौंपे हैं, विधानसभा पुरोला के पूर्व विधायक राजकुमार सहित ग्यारह लोगों को दायित्व सौंपे गये हैं
बृहस्पतिवार रात जारी सूची के मुताबिक पूर्व विधायक राजकुमार को उत्तराखंड बागवानी विकास परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
पूर्व विधायक राजकुमार को बागवानी का दायित्व मिलने पर रवांई घाटी व उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। पूर्व विधायक को बागवानी का दायित्व मिलने पर निश्चित ही रवांई घाटी ही नहींं पूरे पर्वतीय क्षेत्र में बागवानी क्षेत्र में बागवानों को एक नया आयाम व दिशा प्रदान करेंगे।