
प्रभारी निरीक्षक बड़कोट के द्वारा “विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस” के अवसर पर थाना बड़कोट में “जागरूकता कार्यक्रम” आयोजित किया।
दिनांक 18 दिसम्बर को प्रभारी निरीक्षक बड़कोट संतोष सिंह कुंवर के द्वारा विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर थाना बड़कोट क्षेत्र में निवासरत अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों एवं युवा वर्गों को थाने में आमंत्रित कर विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को उनके अधिकारों एवं उत्तराखंड पुलिस द्वारा अल्पसंख्यकों/वंचित वर्गों के कल्याण एवं हितों की रक्षा हेतु किये जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी।