बड़कोट पेयजल समस्या के निराकरण हेतु चल रहे कार्यों पर पूर्व पालिका अध्यक्ष अतोल रावत ने संबंधित विभागों का जताया आभार।

नगर पालिका बड़कोट में हो रही पानी की समस्या के समाधान के लिए विद्युत विभाग एवं जल संस्थान के द्वारा कार्य को तत्परता से किए जाने के कारण काम को अंतिम रूप दे दिया जा रहा है।
नगर पालिका बड़कोट के पूर्व अध्यक्ष अतोल सिंह रावत के द्वारा जल संस्थान एवं विद्युत विभाग तथा उप जिलाधिकारी बड़कोट सहित उन तमाम लोगों का आभार व्यक्त किया गया, जिन लोगों के द्वारा नगर की समस्या के समाधान के लिए बढ़-कर कर काम किया गया।
परिणाम स्वरूप 24 घंटे के अंदर नगर वासियों को पानी की समस्या से पूरी नहीं बल्कि आंशिक रूप से समस्या का समाधान हो जाएगा।
पूर्व पालिका अध्यक्ष पालिका का नगर वासियों से आग्रह – पानी का दुरुपयोग इन दिनों बिल्कुल ना करें केवल और केवल पानी पीने के लिए प्रयोग में लाएं शेष इस वचनबद्धता के साथ पालिका के लोगों को आश्वासन देते कहा की आने वाले समय में पानी की समस्या बड़कोट नगर पालिका क्षेत्र की जनता को नहीं होने दी जाएगी। इसकी पूरी शिद्दत के साथ जिम्मेदारी लेने की बात कही।