
Purola: दिनांक 11 दिसंबर को सहकारिता विभाग द्वारा, उत्तरकाशी जिला सहकारी समितियों के माध्यम से, विभिन्न न्याय पंचायतों में “घर-घर केसीसी अभियान” का आयोजन किया गया।
जिसमें पुरोला के कास्तकारों व पीएम किसान लाभार्थियों पर विशेष ध्यान देते हुए सभी पात्र किसानों को केसीसी योजना के तहत शामिल करने के लिए पुरोला की तीनों बहुदेश्य सहकारी समितियों में वित्तीय साक्षरता शिविर के माध्यम से घर-घर केसीसी जागरूकता अभियान चलाया गया।
स्थानीय कास्तकारों व किसान सम्मान निधी के लाभार्थियों को केसीसी उपलब्ध कराने हेतु जानकारी दी गयी। जिसमें क्षेत्र के स्थानीय कास्तकारों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के उप महा प्रबंधक- कृष्णा कैंतुरा, अनुभाग अधिकारी- ज्ञानेंद्र परमार, प्रबंध निदेशक – आशीष नौटियाल, गुरु प्रसाद नौडियाल, राज मोहन डोभाल सचिव रामा सिराईं, जयवीर रावत रिटायर्ड प्रधानाध्यापक, अमित गैरोला,चंद्र मोहन सिंह राणा पूर्व सरपंच देवढुंग समिति आदि लोग उपस्थित रहे।