
बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का उद्घाटन समारोह 24 फरवरी, शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खिलाड़ी पुजेली मे महाविद्यालय पुरोला के स्वयं सेवियों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर (24 .02 .2024 से 01 .03 .2024 ) का उद्घाटन किया गया।
जिसमें द्वितीय दिवस के अवसर महाविद्यालय के स्वयं सेवियों ने पुजेली गांव में श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया और स्वयं सेवियों ने श्रमदान के अंतर्गत प्लास्टिक कूड़ा इकठ्ठा, झाड़ू मारना, सूखे कूड़े को इकठ्ठा कर जलाना, नालियों की सफाई व पुजेली में स्थित धारा को पूर्ण रूप से साफ़ किया।
इस विशेष शिविर में 33 स्वयं सेवियों ने प्रतिभाग किया व इनका मार्गदर्शन कार्यक्रम अधिकारी भूपाल सिंह कार्की व गौहर फातिमा ने किया।
इस पूरे कार्यक्रम के संचालन में पुजेली ग्राम के प्रधान जी का सहयोग प्रमुख रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ सरोज एवं रमेश भी मौजूद रहें।