प्रतिभाशिक्षकशिक्षासफलतासम्मान
Trending

“राजकीय महाविद्यालय” पुरोला के सबसे “युवा शिक्षक” छात्रों के लिए बने “प्रेरणा स्त्रोत”।

उत्तरकाशी जनपद के “राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय” पुरोला के सबसे युवा गणित के प्राध्यापक डॉ0 दीपक सिंह ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूड़की से अपनी “पी0एच0डी0” की उपाधि प्राप्त कर, महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।

डॉ0 दीपक सिंह ने “QUANTUM COMMUNICATION ALGORITHMS IN NOISY ENVIRONMENT WITH WEAK MEASURMENTS” जैसे बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर “पी0एच0डी0” की उपाधि आई0 आई0 टी0 रूड़की जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से प्राप्त की है।

निश्चित रूप से इसका लाभ महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं तथा महाविद्यालय सहित देश और दुनियां को मिलेगा। इस उपलब्धि के लिए इस खबर से महाविद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है और विद्यालय परिवार व छात्र-छात्राएं प्राध्यापक डॉ0 दीपक सिंह को बधाई शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button