पुलिसबहालीसस्पेंडहिन्दु संगठन
Trending
संस्पेड “सब-इंस्पेक्टर” की बहाली के लिए “आरएचएस” के लोगों ने गृहमंत्री को भेजा ज्ञापन।
दिनांक 18/3/2024 को “तहसीलदार” ऋषिकेश के माध्यम से देश के “गृहमंत्री” अमित शाह को “राष्ट्रीय हिन्दू संगठन” के पदाधिकारियों ने विगत 8 मार्च को दिल्ली के इंद्रलोक में, “सब-इंस्पेक्टर” मनोज तोमर को अपनी ड्यूटी के दौरान सड़क पर नमाज अदा करने वाले नमाजियों से ट्रैफिक कंट्रोल करने तथा नमाजियों को सड़क से हटाने पर संस्पेड करने पर “राष्ट्रीय हिन्दू संगठन” ने सब-इंस्पेक्टर की जल्द बहाली ना करने पर राष्ट्रीय हिन्दु संगठन द्वारा देशभर में विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ेगा।
सोमवार को “राष्ट्रीय हिन्दू संगठन” के पदाधिकारियों ने संस्पेड “सब-इंस्पेक्टर” को तुरंत बहाल करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह को तहसीलदार ऋषिकेश के माध्यम से ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन देने वालों में “राष्ट्रीय हिन्दू संगठन” के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष सैनी, प्रदेश सहप्रभारी योगेश मालयान, जिला अध्यक्ष जगदीश भंडारी, संगठन मंत्री अविनाश सेमल्टी, उपाध्यक्ष मनोज राजपूत, राजेश मोहन, राजेश जुगलान आदि लोग उपस्थित रहे।