सिलक्यारा सुरंग “राहत-बचाव” अपडेट: ड्रिलिंग कार्य 21 मीटर पर पहुंचा व राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर तेजी से गतिमान, जल्द सुरक्षित रेस्क्यू कि उम्मीद
यदि किसी प्रकार कि कोई तकनीकी समस्या ना आये तो, उम्मीद है कि सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को जल्द सकुशलता से रेस्क्यू कर लिया जायेगा।

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणधीन सिलक्यारा सुरंग में भू–धंसाव के कारण फंसे 40 मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए, 5वें दिन प्रशासन द्वारा राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी था।
प्रशासन/एक्सपर्ट द्वारा नई “ऑगर ड्रिलिंग मशीन” कल दोपहर में घटनास्थल पर स्टॉल की जा चुकि थी।
साथ ही सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान जारी था।
जिसके बाद सुरंग में हैवी ऑगर ड्रिलिंग मशीन को स्टॉल करने के साथ ही, वर्तमान में 21 मीटर एस्केप टनल बन चुका है और मलवे में एस्केप टनल बनाने का काम जोरों से गतिमान है।
अब देखना यह होगा कि, किसी प्रकार की कोई तकनीकी समस्या ना सामने आये, तो 5 दिन व 5 रात से सुरंग में फंसे मजदूरों को आज सुरक्षित बाहर निकाले जाने कि पूरी उम्मीद है।
उम्मीद है कि सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को जल्द कुशलता से रेस्क्यू कर लिया जायेगा।
सिलक्यार रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में,उड़ीसा राज्य के पांच फंसे नागरिकों का हाल चाल लेने आये उड़ीसा सरकार के प्रतिनिधि एवं भुवनेश्वर के श्रम अधिकारी सत्यनारायण आचार्य ने देर शाम मीडिया से बात की।