महीनों से बारिश का इंतजार कर रहे उत्तराखंड के काश्तकारों/सैलानियों के चेहरों पर, साल की पहली बारिश के साथ बर्फबारी होने से खुशहाली छा गई।
बर्फबारी के चलते जहां एक ओर पर्यटन क्षेत्रों में सैलानियों की संख्या में इजाफा हो रहा है और सैलानी बर्फबारी का खूब लुफ्त उठा रहे हैं। तो दूसरी ओर तापमान में गिरावट के चलते, भारी ठंड के कारण स्थानीय लोग घरों में अंगीठी व हीटर का सहारा ले रहे हैं।
“सरद ऋतु” में जहां बिना बारिश के लोग कोरी ठंड झेलते रह गये और काश्तकारों की फसले खराब हो गयी थी। वहीं साल के जनवरी महीने की 31 तारीख को जैसे ही बारिश शुरु होती है, तो फरवरी की पहली तारीख में उत्तराखंड के चारधामों सहित पहाड़ी जनपदों में बर्फ गिरने पर स्थानीय लोग बर्फबारी का खुब लुफ्त उठाते दिखे।
जहां एक ओर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ शहरी क्षेत्रों में लोग महिनों बाद हो रही बरसात का आनंद ले रहे हैं।