
“विद्या भारती” द्वारा आयोजित “खेल-कूद प्रतियोगिता” में “सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज” पुरोला के कक्षा ग्यारहवीं के छात्र प्रवीण रावत ने दौड़ में उत्तरकाशी संकूल स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में प्रथम प्राप्त कर, “प्रांतीय एथलेटिक्स स्तरीय” खेल-कूद प्रतियोगिता में चयन हुआ। जहां प्रवीण ने अपना स्थान बनाकर “क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता” के लिए काशीपुर में प्रतिभाग करते हैं।
जहां उनके बेहतर प्रदर्शन के बाद, उनका चयन “विद्या भारती अखिल भारतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता” जिसका आयोजन चम्पारण, बिहार में हुआ। जहां प्रवीण के बेहतर प्रदर्शन के बाद उनका चयन “स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया” के लिए होता है।
जहां पहुँचने पर खेल प्राधिकारियों द्वारा सभी चयनित छात्रों का फूल मालाओं से स्वागत किया जाता है।
प्रवीण रावत मुल रुप से मोरी विकासखंड के ढाटमीर गांव का रहने वाला है।
वहीं दूसरी ओर विद्यालय के छात्र प्रवीण रावत की इस मेहनत और सफलता के लिए समस्त विद्यालय परिवार/विद्यालय प्रबंध समिति ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए, उन्हे अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की है।