आयोजनगठनपत्रकारसंगठनसम्मानसूचना
Trending

उत्तरकाशी में जिला पत्रकार संगठन में बड़ा फेरबदल: विवेक सजवाण बने नए अध्यक्ष।

उत्तरकाशी: जिला पत्रकार संगठन उत्तरकाशी में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। बुधवार को प्रेस क्लब भवन लदाड़ी में वरिष्ठ पत्रकार शंकर दत्त घड़ियाल की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में सुनील थपलियाल को अध्यक्ष पद से हटाकर विवेक सजवाण को सर्व सहमति से नवीन अध्यक्ष चुना गया।

बैठक में सर्वसम्मति से गठित नई कार्यकारिणी में सूर्य प्रकाश को महासचिव, गजेन्द्र सिंह चौहान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रताप सिंह रावत (यमुनाघाटी) को उपाध्यक्ष, दीपेन्द्र कलूडा व कैलाश रावत को सचिव, और सुभाष बडोनी को कोषाध्यक्ष बनाया गया।

विवेक सजवाण ने अध्यक्ष पद संभालते हुए कहा कि वे जनपद के समस्त पत्रकारों को एकजुट करने और गंगा-यमुना घाटी में सम्मेलन आयोजित करने पर बल देंगे। उन्होंने पत्रकारों के हक़ और अधिकारों के लिए संगठित लड़ाई की प्राथमिकता बताई।

इसी दिन प्रेस क्लब उत्तरकाशी की बैठक भी आयोजित हुई जिसमें लगभग एक दर्जन पत्रकारों को नई सदस्यता दी गई। सचिव दिगबीर सिंह विष्ट ने पूर्व बैठक की कार्यवाही पढ़ी, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति मिली।

प्रेस क्लब ने कथित तौर पर 22 जून को बिना संवैधानिक प्रक्रिया के गठित की गई तथाकथित कार्यकारिणी को अवैध करार दिया और उसका खंडन किया। साथ ही संस्था विरोधी गतिविधियों के चलते राजेश रतूड़ी, बलवीर परमार, प्रकाश रागड़, और आशीष मिश्रा को निष्कासित कर दिया गया।

बैठक में यह भी तय किया गया कि यमुनोत्री प्रेस क्लब के सदस्यों को प्रेस क्लब उत्तरकाशी में सदस्यता नहीं दी जाएगी और जिलाधिकारी को पत्र भेजकर इस पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया जाएगा। आवश्यक हुआ तो न्यायालय की शरण भी ली जाएगी।

बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर दत्त घिल्डियाल, हरीश रतूड़ी, कुंवर साहब सिंह कलूडा, चिरंजीव सेमवाल, हेमकांत नौटियाल, रविन्द्र रावत, रोहित बिजल्वाण, कीर्ति निधि सजवाण, ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह परमार, मोहन सिंह राणा, मनमोहन भट्ट, राजेन्द्र थपलियाल, नसीब खान, अरविंद जयाडा, शैलेंद्र भंडारी, गणेश जोशी, जय प्रकाश, सुमित कुमार सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button