उत्तरकाशी जनपद के मोरी विकासखंड के जखोल, लिवाड़ी, फिताड़ी, रेक्चा, हरीपुर सहीत कुल 14 गांवों को जोड़ने वाला सांकरी जखोल मोटर मार्ग पिछले 03 वर्षों से बदहाल पड़ा था। लेकिन आजकल की बरसात से यह मार्ग बहुत ही दयनीय स्थिति में होने की वजह से क्षेत्र वासियों को भारी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।
जिसके सम्बन्ध में स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी पुनः विगत 6 जुलाई 2024 को SDM पुरोला के माध्यम से जिलाधिकारी उत्तरकाशी को ज्ञापन दिया गया था।
जिसके सम्बंध में ग्रामीण बताते हैं कि बावजूद उसके इस सम्बंध में ना तो कोई संज्ञान लिया गया और ना इस पर कोई कार्रवाई की गई है।
जखोल क्षेत्र पंचायत सदस्य व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि वेब कोस की लापरवाही एवं गलत डंपिंग जोन बनाए जाने के कारण विगत 3 वर्षों से 14 गांव के लोग इस स्थान पर परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
साथ ही विगत दिनों में यहां पर कई बड़े हादसे भी हुए हैं जिसमें कई वाहन मलवे की चपेट में आकर दब गए और कुछ वाहनों को भारी क्षति हुई है आने वाले समय में यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीण बताते हैं की 14 गांवों के जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता और नेताओं की इस मामले में चुप्पी समझ से परे है सब लोगों को मिलकर इस मामले में कार्रवाई करने के लिए आगे आना चाहिए।
दूसरी ओर कार्यदायी संस्था/विभाग बेव कोस के अधिशासी अभियन्ता आशीष चौधरी से जब इस सम्बंध में जानकारी ली गयी।
वह बताते हैं कि उक्त मोटरमार्ग पर किलोमीटर 03 से 07 तक के HP बैंड पूर्णतः क्षतिग्रस्त हैं जिनका प्राकलन विभाग द्वारा शासन को भेजा गया जिसमें शासन द्वारा एक कमेटी गठित की गयी जिसमें कमेटी द्वारा उक्त स्थान पर किसी भी प्रकार का कोई कार्य सफल ना होना बताया गया। जिसके बाद विभाग द्वारा नया समरेखण करवाया गया।