
दिनांक 15 जुलाई को समय दोपहर करीब पौने तीन (02:45) बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन संख्या UK07BQ 1365 GRAND i-10 Sportz सिंगोटी डुण्डा के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, राजस्व की टीम घटनास्थल पर पहुंची।
जहां वाहन में 1 व्यक्ति सवार था, जिसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी, जिसके बाद राहत-बचाव दलों द्वारा शव को रोड़ पर लाया गया। वाहन उत्तरकाशी से धरासू की ओर जाना बताया जा रहा है।
मृतक- ममलेश पुत्र रामलाल निवासी नई बस्ती पार्क रोड देहरादून उम्र- 42 वर्ष।